Delhi : दिल्ली-एनसीआर प्रदूषण की वजह से गैस चेंबर में तब्दील हो चुका है. जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि शुक्रवार को दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. हवा की गुणवत्ता का स्तर 460 दर्ज किया गया.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली भर में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है. लोधी रोड इलाके में एक्यूआई 438, जहांगीरपुरी में 491, आरके पुरम इलाके में 486 और आईजीआई एयरपोर्ट (टी3) 473 के आसपास एक्यूआई पहुंच गया है. धुंध की चादर की वजह से इंडिया गेट धुंधला दिख रहा है.मेजर ध्यान चंद स्टेडियम पर AQI Server+ दर्ज किया.
Delhi : grap के तीसरे चरण को लागू किया
एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पिछले पांच वर्षों में भारत का सबसे प्रदूषित शहर बना हुआ है. अक्टूबर के महीने में दिल्ली में पीएम (पार्टिकुलेट मैटर) 2.5 का स्तर देश में सबसे अधिक था और 2021 से लगातार ऊपर की ओर बढ़ रहा है. लगातार बिगड़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए गुरुवार को दिल्ली में grap के तीसरे चरण को लागू किया गया.
इसके तहत अब दिल्ली में पेट्रोल की bs3 और डीजल के bs–4 गाड़ियों को अगले आदेश तक बैन किया गया है. अब दिल्ली-एनसीआर में निजी निर्माण कार्य पर रोक होगी. दिवाली से पहले लोग रंगाई-पुताई, ड्रिलिंग का काम भी नहीं करवा सकेंगे.
इसके अलावा प्री प्राइमरी प्राइमरी और कक्षा 5 के सभी विद्यार्थियों के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं. शिक्षा निदेशालय ने कहा है कि ऑनलाइन क्लासेज रखी जाएं. साथ ही साथ मेट्रो के फेरे और बढ़ाए गए हैं.
Delhi : हवा की गुणवत्ता लगातार खराब
दिल्ली से सटे इलाको नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है. नोएडा में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है.सेक्टर 125 में AQI 400 पर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में, सेक्टर 62 में 483, सेक्टर 1 में 413 और सेक्टर 116 में 415 पर ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई.
गुरुवार को नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक 384 और पीएम 10 की सघनता 397 रही, दोनों ‘बहुत खराब’ श्रेणी में हैं, जबकि गुरुग्राम का एक्यूआई 326 ‘खराब’ श्रेणी में और पीएम 10 की सघनता 195 ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज की गई.
Delhi : ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज
दिल्ली में गुरुवार सुबह समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 343 तक पहुंच गया था. धीरपुर में पीएम 2.5 के साथ एक्यूआई 369 था, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में था. पूसा और दिल्ली विश्वविद्यालय में एक्यूआई ने पीएम 2.5 को 328 और 379 ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया.
लोधी रोड पर, पीएम 2.5 सांद्रता के साथ वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 338 पर था और पीएम 10 ‘खराब’ श्रेणी में 253 पर था. आईआईटी दिल्ली स्टेशन पर पीएम 2.5 335 पर था, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी है, जबकि पीएम 10 ‘खराब’ श्रेणी में 215 पर पहुंच गया.शहर के मथुरा रोड पर वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘बहुत खराब’ श्रेणी में था, इसमें पीएम 2.5 303 पर और पीएम 10 सांद्रता 351 पर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में थी.
Also Read : NEWS : ED अधिकारी को ACB ने लिया हिरासत में, 15 लाख की रिश्वत का मामला