राजधानी देहरादून की सड़कें अब आपको चकाचक नजर आएंगी क्योंकि अब सड़कों की सफाई छ करोड़ के झाड़ू से होगी। राजधानी दून की सड़कों पर जर्मनी की मशीनें झाड़ू लगाती नजर आएंगी। शहर की सड़कें साफ रहे इसके लिए 6.5 करोड़ रुपए कीमत की जर्मन तकनीक वाली एडवांस स्वीपिंग मशीनें खरीदी गई हैं।
देहरादून की सड़कें होंगी चकाचक, 6 करोड़ के झाड़ू से होगी सफाई
बात करें इस मशीन (german sweeping machine) की खूबियों की तो ये जर्मनी की ये मशीनें एक ही दिन में कई किलोमीटर सफाई करेंगी। एक घंटे में छह से आठ किलोमीटर तक सड़क की सफाई कर सकती है और सड़क में फैले हर प्रकार के कचरे को उठा सकती है। मशीन के माध्यम से सड़क की सफाई के दौरान पानी का छिड़काव भी होगा, जिससे धूल नहीं उड़ेगी। सूक्ष्म कणों से लेकर पांच से आठ किलो तक के वजनी कूड़े को उठाने में मशीन सक्षम है।
उत्तरी राज्यों में देहरादून बना इन्हें इस्तेमाल करने वाल पहला शहर
शहर में वीआईपी मूवमेंट के दौरान भी काफी कम समय में ये ज्यादा इलाका कवर कर सफाई कर सकती है। शहर की मुख्य सड़कों की सफाई इन्हीं से की जाएगी। ये वैक्यूम-आधारित मशीनें भारतीय सड़कों और मौसम के अनुकूल हैं और सूखी धूल, पत्ते और मलबे को हटाने में सक्षम हैं। इसके साथ ही देहरादून उत्तरी राज्यों में ऐसी मशीनों का संचालन करने वाला पहला शहर बन गया है।
dehradun : सीएम ने किया वैक्यूम बेस्ड रोड स्वीपिंग मशीन का फ्लैग ऑफ