देहरादून। शराब के नशे में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। मामला कैंट थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने आरोपी पति प्रेम बहादुर थापा को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, 12 अक्टूबर की शाम आरोपी ने शराब पीने के बाद पत्नी से विवाद किया। गुस्से में उसने शराब की बोतल, गिलास और सिलबट्टे से पत्नी के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
आरोपी ने पड़ोसियों को झूठ बताया कि पत्नी बाथरूम में फिसल गई थी और बाद में सबूत मिटाने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हथियार और अन्य साक्ष्य बरामद किए हैं।
थाना प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि प्रेम बहादुर थापा 2007 में सेना से सेवानिवृत्त हुआ था और पत्नी की मानसिक बीमारी के इलाज के लिए नेपाल से देहरादून आया था। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जांचा धीन है।
