लोकसभा चुनाव के मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है मतदान से पहले राजनीतिक बयान बाजियां भी अपने चरम सीमा पर है लगातार दो बार से लोकसभा चुनाव की पांचो सीटे हारने वाली मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस इस बार दावा कर रही है कि वह पांचो सीटों पर भाजपा को हारने वाली है कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता मथुरा दत्त जोशी ने कहा है कि जनता परिवर्तन चाहती है भारतीय जनता पार्टी के सांसदों की छोटी बड़ी कोई भी उपलब्धि दिखाई नहीं दे रही है जिन गांवों को उन्होंने गोद में ले रखा था वह गांव अभी भी उनकी गोद में ही है ना तो यहां पर कोई मेडिकल संस्थान या शिक्षण संस्थान खोले गए हैं और ना ही प्रधानमंत्री उत्तराखंड के बारे में कुछ सोचते हैं वह जब भी आते हैं पर्यटक बनाकर उत्तराखंड आते हैं जनता इस बार भाजपा को ठिकाने लगाने का मन बना चुकी है। हालांकि अभी तक कांग्रेस ने हरिद्वार और नैनीताल सीट पर अपने प्रत्याशी घोषित नही किए है।