उत्तराखंड परिवहन निगम ने संविदा, आउटसोर्स, विशेष श्रेणी के चालकों, परिचालकों के लिए अच्छी खबर है। संविदा, आउटसोर्स, विशेष श्रेणी के चालकों, परिचालकों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी हुई है।
संविदा, आउटसोर्स, विशेष श्रेणी के चालकों, परिचालकों
परिवहन निगम के वित्त नियंत्रक आनंद सिंह की ओर से मंहगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के मुताबिक निगम निदेशक मंडल की 22वीं बोर्ड बैठक में नियमित कार्मिकों के अनुपात में संविदा, आउटसोर्स, विशेष श्रेणी चालक, परिचालकों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया गया था। नियमित कार्मिकों के महंगाई भत्ते में 20 मई को चार प्रतिशत बढ़ोतरी की गई है। इसी हिसाब से विशेष श्रेणी, संविदा, आउटसोर्स चालक-परिचालकों का महंगाई भत्ता भी बढ़ाया गया है।
किसका मंहगाई भत्ता कितना बढ़ा ?
पहले प्रति किमी अब
चालक मैदानी – 3.21 3.30
परिचालक मैदानी – 2.71 2.79
चालक पर्वतीय – 3.75 3.85
परिचालक पर्वतीय – 3.19 3.27