शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बेंगलुरू में अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक बुलाई गई| इस दौरान बैठक में दत्तात्रेय होसबले को संघ का नया सरकार्यवाह बनाया गया|  इससे पहले ये जिम्मेदारी सुरेश भैयाजी जोशी को सौंपी गई थी| सपरेश भैयाजी जोशी पिछले 12 सालों से सरकार्यवाह की जिम्मेदारी संभाल रहे थे|   बता दें कि आरएसएस में सरसंघचालक के बाद सरकार्यवाह पद को नंबर दो का पद माना जाता है| अभीमोहन भागवत सरसंघचालक हैं और उनके बाद दूसरे नंबर पर अब अगले तीन सालों के लिए होसबोले सरकार्यवाह की जिम्मेदारी संभालेंगे|

जानिए कौन हैं दत्तात्रेय होसबले:-

दत्त़ात्रेय होसबोले संघ में सह सरकार्यवाह की भूमिका निभा रहे थे| उनका जन्म कर्नाटक के शिमोगा जिले के सोराब में एक दिसंबर 1955 को हुआ था| वह युवावस्था से ही काफी तेज-तर्रार एक्टिविस्ट रहे हैं| अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से वे 15 साल तक जुड़े रहे हैं और महा​सचिव के तौर पर सेवा दे चुके हैं| संघ में जिम्मेदारी संभालने से पहले उन्होंने एक नॉन प्रॉफिट पॉलिसी रिसर्च ऑर्गनाइजेशन की भी शुरुआत की थी| इस संगठन का नाम इंडिया पॉलिसी फाउंडेशन था|

साल 1975 में देश में इमेरजेंसी के दौरान दत्तात्रेय ने दक्षिण भारत में इसका विरोध किया था| तब मीसा एक्ट यानी मेंटेनेंस ऑफ इंटरनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था| होसबोले अपनी मातृभाषा  कन्नड़ के अलावा अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, तमिल और मराठी भाषा के भी जानकार हैं|

 

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें