Crime : उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत खटीमा में पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक युवती और तीन युवकों समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। परिजनों के मुताबिक आरोपियों ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर युवती को बेहोश किया और फिर जंगल में उसके साथ दुष्कर्म किया। खटीमा विकासखंड के एक गांव की महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर को दी तहरीर में कहा कि मार्च 2023 को अपराह्न दो बजे के आसपास उसकी पुत्री को गांव की एक युवती अपने साथ खटीमा बाजार चप्पल दिलवाने लेकर आई और खटीमा में पकड़िया निवासी हिमांशु उस युवती को मिला।

Crime : मारपीट और दुष्कर्म

युवती ने उसकी पुत्री को कोल्ड ड्रिंक पीने को दिया। कोल्ड ड्रिंक पीने से उसकी पुत्री को चक्कर आने लगा और युवती उसकी पुत्री को झनकईया जंगल की तरफ ले गई। जंगल में हिमांशु के अलावा बमनपुरी बनबसा निवासी संजीत सिंह राणा व खटीमा निवासी जतिन आ गए। तीनों ने मिलकर उसकी पुत्री को पेड़ से बांध दिया और उसके साथ मारपीट भी की और बारी-बारी से तीन लोगों ने जबरदस्ती दुष्कर्म किया, उसकी पुत्री नशे की वजह से ज्यादा विरोध नहीं कर पाई। अगले दिन जब उसकी पुत्री को होश आया तो वह हिमांशु के घर में थी।

Crime : आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अगले दिन शाम को युवती उसकी पुत्री को लेकर आई। उसकी पुत्री ने डर के कारण घटना किसी को नहीं बताई। पांच-छह माह के बाद उसकी पुत्री की तबीयत खराब होने लगी तो परिजनों ने उसे कई चिकित्सकों को दिखाया, लेकिन कोई बीमारी नही निकली। खटीमा के चिकित्सक द्वारा जांच में गर्भवती होना बताया। परिजनों ने जब उससे सख्ती की तो उसने घटना अपने परिवार को बताई। परिजनों ने इस घटना की शिकायत कई बार खटीमा थाने को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। वही उक्त मामले में एसएसपी के निर्देश पर अब खटीमा पुलिस ने आरोपी युवती, हिमांशु, संजीत सिंह राणा, जतिन के खिलाफ धारा 376डी, 323, 328, 341 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएसपी ने इस मामले की जांच निरीक्षक बसंती आर्या एंटी ह्यूमन प्रभारी को सौंपी है। Also Read : UP News : सनातन पर विवादों के बीच CM योगी की बड़ी प्रतिक्रिया, जानें क्या बोले

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें