शंखनाद INDIA/नई दिल्ली
केंद्र सरकार के निर्देशानुसार एक अपैल से 45 वर्ष अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा, कि यह टीका कोरोना नियंत्रित करने का एक सटीक जरिया हैं। और हर व्यक्ति को इसका फायदा उठाना चाहिए। केंद्र सरकार ने वैक्सीन के लिए बीमारी का सर्टिफिकेट लाने की शर्त वापस ले ली है। 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को पहले की तरह वैक्सीन लगती रहेगी। ऐसे में टीकाकरण की व्यवस्था ठीक ढंग से हो इसके लिए चिकित्सा विभाग तैयारियों में जुट गया हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस संबंध में सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किए गए हैं, कि सभी जिलों में 45 वर्ष से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण सुनिश्चित करने की व्यापक योजना बनाई जाए। भारत सरकार के अनुमान से 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति कुल जनसंख्या का 20 प्रतिशत होंगे। स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है, कि जो 45 वर्ष के हो जाएंगे या इससे अधिक उम्र के सभी व्यक्ति कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं। इससे संक्रमण से सुरक्षा मिलेगी।