शंखनाद INDIA/ देहरादून

पूरा देश इन दिनों कोरोना महामारी से जूझ रहा है| कोरोना की लहर ने एक बार फिर अपनी रफ्तार को बढ़ा दिया है और लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है| देश के कई राज्यों में कोरोना से लोगों में भय बना हुआ है| हालांकि कई जगहों पर लॉकडाउन की स्थिति फिर से पैदा हो गई है|

उत्तराखंड में कोरोना की लहर ने रफ्तार पकड़ी है| प्रदेश के कई हिस्सों में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है जिसने राज्य सरकार की चिंताओं को बढ़ा दिया है| रविवार को प्रदेश में कोरोना के 137 मामले सामने आए| प्रदेश में अबतक 98,448 लोग में कोरोना संक्रमण फैला है जिनमें से 94,462 मरीज ठीक हो चुके है| जबकि 1,704 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है| फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 861 केस एक्टिव हैं|

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के  मुताबिक उत्तराखंड में रविवार को देहरादून में सबसे अधिक 53 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए| जबकि हरिद्वार में 41 कोरोना के मरीजों की पुष्टि हुई है| वहीं हरिद्वार में जिस तरह से कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है उसने राज्य सरकार की चिंताओं को बढ़ा दिया है| क्योंकि हरिद्वार में महाकुंभ नजदीक है, लेकिन जिस तरह से कोरोना का आंकड़ा बढ़ रहा है उससे राज्य सरकार की चिंता भी बढ़ रही है| हरिद्वार के अलावा ऊधमसिंह नगर में 15, नैनीताल में 14, चमोली में पांच, अल्मोड़ा, पौड़ी व टिहरी गढ़वाल में दो-दो और बागेश्वर, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें