शंखनाद INDIA/ देहरादून
उत्तराखंड में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है| हर रोज राज्य में कोरोना के मरीजों में भारी इजाफा देखा जा रहा है जिससे सरकार की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है| राज्य में अभीतक कई जगहों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है| कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमवार को 4 नए चार कंटेनमेंट जोन बनाए गए। एक कंटेनमेंट जोन लोअर नत्थनपुर के हरियाली एन्क्लेव में बनाया गया, जबकि दूसरा कंटेनमेंट जोन दीपनगर में भवन संख्या संख्या 200 को बनाया गया।
सहसपुर में एक कंटेनमेंट जोन वार्ड नंबर तीन में बनाया गया, जबकि दूसरा कंटेनमेंट जोन मुख्य बाजार क्षेत्र में बनाया गया। चार नए कंटेनमेंट जोन के साथ अब कुल संख्या 13 हो गई है। जिलाधिकारी के अग्रिम आदेश तक कोई भी व्यक्ति अब कंटेनमेंट जोन से बाहर नहीं जा पाएगा| लोगों को जरूरी सामानों की आपूर्ति जिला पूर्ति अधिकारी सुनिश्चित कराएंगे।
उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 547 नए मरीज मिले और दो संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 102811 हो गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1729 हो गया है। राज्य में कोरोना का सबसे ज्यादा असर दोहरादून में देखने को मिल रहा है| सोमवार को देहरादून जिले में सर्वाधिक 224 नए मरीज मिले हैं। जबकि हरिद्वार में 194, अल्मोड़ा में दो, बागेश्वर में एक, चमोली में दो, चम्पावत में एक, नैनीताल में 33, पौड़ी में 21, रुद्रप्रयाग में दो, टिहरी में 16, यूएस नगर में 51 नए मरीज मिले हैं। राज्य के विभिन्न अस्पतालों से सोमवार को कुल 32 हजार के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए।