पुष्कर सिंह रावत/

पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने गैरसैंण के रामलीला मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा की प्रदेश सरकार पर गैरसैंण विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। चुनावी जनसभा में अंकिता हत्याकांड,भर्ती घोटाला,अग्निवीर भर्ती,मंहगाई,बेरोजगारी व गैरसैंण की उपेक्षा के मुद्दों से कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया गया।रामनगर से चुनावी जनसंपर्क के बाद वाया चौखुटिया होते हुए गैरसैंण पंहुचे सांसद प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने खनसर घाटी लामबगड,गंगानगर,माईथान,धामदेव,टेटुडा,लाटूगैर, मालकोट,मेहलचौरी,आगरचट्टी,धुनारघाट क्षेत्र में जनसंपर्क कर जनता से समर्थन की अपील की।

गैरसैंण रामलीला मैदान में पहुंचने पर हजारों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजों के साथ गणेश गोदियाल का जोरदार स्वागत किया। वीर चंद सिंह गढ़वाली की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद गैरसैंण के रामलीला मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए गणेश गोदियाल ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि भाजपा सरकार ने इन 10 वर्षों में देशवाशियों को ठगने का काम किया है। चाहे वो बेरोजगारी हो,महंगाई हो,भ्रस्टाचार हो इन सब में भाजपा सरकार ने रिकॉर्ड बनाया है।

कांग्रेस की हरीश रावत सरकार ने गैरसैंण में विधानसभा भवन बनाकर पहाड़ी राजधानी की नींव को धरातल पर उतारने का काम किया था।वहीं भाजपा सरकार द्वारा घोषित ग्रीष्मकालीन राजधानी सिर्फ कागजों तक सिमट कर रह गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक रहे स्वर्गीय अनुसूया प्रसाद मैखुरी के कार्यकाल में गैरसैंण में विधुत, पेयजल,सड़कों व शिक्षा के क्षेत्र में अविस्मरणीय कार्य किए गए थे,जिससे गैरसैंण विकास की दौड़ में आगे बढ़ रहा था,लेकिन वर्तमान प्रदेश सरकार ने गैरसैंण को हाशिए पर धकेलने का काम किया है।

इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी ने कहा कि कांग्रेस संगठन पूरी मजबूती के साथ चुनाव में जनता के बीच जा रही है,जिसके लिए उन्हें जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस प्रदेश सचिव हरिकृष्ण भट्ट ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड सहित,भर्ती घोटाले में शामिल बड़े चेहरों को भाजपा सरकार बचाने का काम कर रही है। बसंती फरस्वाण ने मौजूदा प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला कहा की क्षेत्र के अस्पतालों की स्तिथि दयनीय बनी हुई है। अस्पताल केवल रेफर सेंटर बनकर रह गए हैं। कहा कि मोटर मार्गों की स्तिथि भी दयनीय बनी हुई है।

सरकार विकास के बड़े बड़े दावे करती हुई नजर आ रही है। कहा कि जिसका जनता वोटिंग के दिन माकूल जवाब देगी। कहा कि गैरसैंण को जिला बनाकर क्षेत्र की समस्याओं को दूर किया जा सकता है। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र रावत थोकदार,मोहन राम टम्टा,गोविंदी देवी,हरेंद्र कंडारी,जगदीश ढौंडियाल,संदीप पटवाल,गोपाल पंत,प्रदीप कुंवर आदि ने जनसभा को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार में जुटने की अपील की। इस अवसर पर हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें