लोकसभा की गढ़वाल संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष इंद्र भट्ट सिटिंग सांसद तीरथ सिंह रावत और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत समेत वन मंत्री सुबोध उनियाल मौजूद रहे। इससे पूर्व भाजपा प्रत्याशी ने स्टेशन से धार रोड तक विशाल रोड शो भी निकाला और वोटर्स से समर्थन मांगा। इस दौरान भाजपा समर्थकों में आज खासा उत्साह नजर आया। नामांकन के बाद भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा की जनता का उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है।

टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने देहरादून जिला मुख्यालय में नामांकन दर्ज किया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी मौजूद रहे। नामांकन से पहले कांग्रेस ने भी शक्ति प्रदर्शन किया और रोड शो निकालकर कांग्रेस नेता नामांकन स्थल तक पहुंचे। निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पालन करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना नामांकन दर्ज कराया। नामांकन के बाद कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कई राष्ट्रीय और स्थानीय मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में उतरने की बात कही।

टिहरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी शाह ने भी देहरादून जिला मुख्यालय में नामांकन किया। नामांकन से पहले बीजेपी ने रोड शो का आयोजन किया, जिसमे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। नामांकन स्थल तक पहुंचने के लिए इस रोड शो जरिए बीजेपी ने शक्ति प्रदर्शन भी किया। नामांकन के बाद बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि बीजेपी की जीत तय है और प्रतिद्वंदी भी अपने स्तर से चुनावी मैदान में डटे हैं। एक और अन्य दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों की ओर से इस चुनाव में जीत का दावा किया जा रहा है तो वहीं भाजपा भी प्रदेश में एक बार फिर से पांचो सीटों को जीतने का दावा कर रही है।