कांग्रेस ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर चुनाव में कांग्रेस को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। वहीं इस मामले में बीजेपी ने सफाई देते हुए कहा कि जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि सरकार ने जो नोटिस पार्टी को भेजा है वह मामला सन 1993- 94 का है, जब सीताराम केसरी अध्यक्ष हुआ करते थे। 30 साल पुराने मामले में हमारे चुनाव गड़बड़ाने के लिए सरकार ये सब कर रही है।

मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि अगर हमारा 1700 करोड़ बनता है तो भारतीय जनता पार्टी को भी अपना हिसाब लगाना चाहिए। अगर हम हिसाब लगाएं तो भारतीय जनता पार्टी का अबतक का 4000 से 4500 करोड़ बनता है। क्या ईडी और इनकम टैक्स बीजेपी से पूछताछ करेगी, जो ईडी कांग्रेस को परेशान कर रही है और जो इनकम टैक्स भारतीय जनता पार्टी पर है। ईडी और इनकम टैक्स को भी भारतीय जनता पार्टी से भी सवाल पूछना चाहिए।

कांग्रेस के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए भाजपा ने कहा कि जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद बलराज पासी ने कहा कि जिसके ऊपर जितना टैक्स बनता है वह उसको जमा करना ही होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग और राहुल गांधी सरकार बनने के बाद देख लेने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब कांग्रेस की सरकार नहीं बनेगी। उन्होंने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि जब हम उनकी दादी से नहीं डरे तो इनसे क्यों डरेंगे।