देहरादून: उत्तराखंड मौसम विभाग ने अगले दो दिन शीतलहर से भी ठिठुरन बढ़ने का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार और बृहस्पतिवार को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले को छोड़ सभी जिलों में पाला पड़ने की संभावना है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
शीतलहर के चलते 11 और 12 दिसबंर को प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। पहाड़ से लेकर मैदान तक ठिठुरन बढ़ेगी। मौसम विभाग के मुताबिक 13 दिसंबर के बाद प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के चलते कुमाऊं में बारिश और बर्फबारी हुई। जिसके चलते बीते 24 घंटे में पंतनगर व उसके आसपास के साथ ही नैनीताल का मुक्तेश्वर क्षेत्र शीतलहर की चपेट में रहा।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक प्रदेश में अगले पांच दिन बारिश और बर्फबारी की संभावना नहीं है। हालांकि सुबह-शाम कड़ाके की ठंड जारी रहेगी। इसके साथ ही तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि हाेगी। शीतलहर के चलते अगले दो दिन पर्वतीय क्षेत्र में पाले को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है।