शंखनाद INDIA/ विजय उप्रेती/पिथौरागढ़ः- भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। जनपद पिथौरागढ़ में टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के पर्यटन, सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज की मौजूदगी में हुआ। सीएमओ डॉ. एचसी पंत को पहला टीका लगाया गया।

शनिवार को जनपद पिथौरागढ़ में दो स्थानों, जिला एवं महिला चिकित्सालय में कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय में 85 व महिला चिकित्सालय में 93 स्वास्थ्य कर्मियों समेत कुल 178 का टीकाकरण किया जा रहा है।
जिला चिकित्सालय में प्रथम टीका जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एच सी पंत को लगाया गया। दूसरा टीका जिला चिकित्सालय के निश्चेतक डॉ हरिशंकर कौशिक को, तीसरा निजी चिकित्सालय “नारायण हॉस्पिटल” की महिमा चिकित्सक डॉ प्रीति बिष्ट का टीकाकरण किया गया।

टीकाकरण का कार्य अपराह्न बाद तक चलेगा। गौरतलब है कि पहले चरण में 4150 सरकारी व निजी अस्पतालों में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाना है। जिसके सापेक्ष अभी 2304 स्वास्थ्य कर्मियों के लिए वैक्सीन पहुंची है। पहले दिन 178 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने के बाद शेष स्वास्थ्य कर्मियों को सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार को जिले के समस्त 26 टीकाकरण केंद्रों में टीका लगाया जाएगा। जिले में सीरम इंस्टीट्यूट पुणे की कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जा रही है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें