शंखनाद INDIA/ देहरादून

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री इस्तीफे को लेकर जारी संस्पेंस पर अब विराम लग चुका है| मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है| सीएम ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंपा| इस्तीफा सौंपने से पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत की भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी फोन पर बातचीत हुई थी| वहीं अब बुधवार को सुबह 11 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक होगी| बैठक में प्रदेश के अगले सीएम के नाम को लेकर चर्चा की जाएगी|

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज सुबह दिल्ली से देहरादून पहुंचे| जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया| इसके बाद सीएम  ने शाम करीब 4 बजे उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा| वहीं अब प्रदेश के सीएम के नामों की  रेस में कई नाम सामने आ रहे हैं| इस रेस में धन सिंह रावत का नाम सबसे आगे माना जा रहा है| धन सिंह रावत के अलावा संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद अनिल बलूनी और सांसद अजय भट्ट के नाम भी सीएम पद की लिस्ट में शामिल हैं| हालांकि उत्तराखंड की सत्ता की चाबी अब किसके हाथ होगी इसे लेकर अभी भी सस्पेंस जारी हैं| बुधवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में अगले सीएम के नाम को लेकर ऐलान किया जा सकता है|

इस्तीफा सौंपने के बीद सीएम रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत की| त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड का सीएम बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही| उन्होंने लोगों का भी धन्यवाद किया| त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पार्टी ने जो दायित्व मुझे दिया था मैंने उसे पूरा किया| उन्होंने कहा कि मैं छेोटे से गांव से निकलकर आया हूं और मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि मैं सीएम पद  की जिम्मेदारी भी संभालूंगा| त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अब पार्टी को सत्ता की कमान किसी और को सौंपनी चाहिए|

 

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें