एक्सीडेंट

मंगलवार शाम पिथौरागढ़ में बड़ा हादसा हो गया। यहां मुवानी से बोकटा जा रही जीप सुनी पुल के पास नदी में गिर गई। हादसे में जीप में सवार आठ लोगों की मौत हो गई।

पिथौरागढ़ में नदी में जीप गिरने से 8 की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ में मुवानी से बोकटा जा रही एक जीप अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। इस हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मारे जाने वालों में दो स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। जबकि हादसे में छह लोग घायल हुए हैं।

सीएम धामी ने हादसे पर जताया दुख

पिथौरागढ़ में एक यात्री वाहन के अनियंत्रित होकर नदी में गिर जाने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। सीएम ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है।

रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के निर्देश

मुख्यमंत्री धामी ने जिला प्रशासन और राहत-बचाव दलों को रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ये सुनिश्चित करने को कहा है कि घायलों को समय पर उचित और निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।