गैरसैंण (भराड़ीसैंण)। उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर भराड़ीसैंण में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को नमन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और आंदोलनकारी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री धामी का क्षेत्र में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उन्होंने रजत जयंती के अवसर पर राज्यभर में आयोजित कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए कहा कि गैरसैंण और आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
उन्होंने घोषणा की कि गैरसैंण को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के प्रयास किए जाएंगे। साथ ही चौखुटिया, घनसाली और ज्योतिर्मठ को उड़ान सेवा से जोड़ने की योजना पर भी काम किया जा रहा है।
सीएम धामी ने कहा कि राज्य निर्माण का सपना अब विकास के नए आयामों की ओर बढ़ रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक क्षेत्र को मूलभूत सुविधाओं से जोड़ा जाए और उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाया जाए।
