रूद्रप्रयाग में बादल फटने से तबाही

रुद्रप्रयाग जिले के बसुकेदार क्षेत्र में बादल फटने की घटना ने तबाही मचा दी है। मलबे में दबने के कारण रूद्रप्रयाग के टेंडवाल गांव में एक महिला की मौत हो गई। जबकि 18 से 20 लोग यहां लापता बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही बड़ेथ डुंगर तोक क्षेत्र में बादल फटने की घटना के चलते मलबा आने से भारी नुकसान की खबर सामने आ रही है। जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर संचालित किए जा रहे हैं।

रुद्रप्रयाग के बसुकेदार में बादल फटने से तबाही

रूद्रप्रयाग में बादल फटने के कारण भारी नुकसान की खबर मिल रही है। जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन आपदा कंट्रोल रूम से लगातार अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए हैं तथा प्रभावित क्षेत्रों में जिला स्तरीय अधिकारियों की तैनाती की कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी ने बचाव कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी स्थिति पर बनाए हुए हैं नजर

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी जिलास्तरीय अधिकारी जिला आपदा कंट्रोल रूम में परस्पर समन्वय के साथ लगातार कार्य कर रहे हैं। प्रभावित क्षेत्रों में NH, PWD, PMGSY की अलग अलग टीम रास्ता खोलने के लिए जुटी हुई हैं। प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्गों को चिन्हित कर राहत एवं बचाव दल भेजे जा रहे हैं। जिला स्तर से विभिन्न अधिकारियों को संबंधित राजस्व निरीक्षक और अन्य कार्मिकों के साथ प्रभावित ग्रामों में तत्काल कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है।