सहस्त्रधारा में फटा बादल

उत्तराखंड में एक बार फिर से भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। बीती रात से जारी बारिश ने कई इलाकों में तबाही मचा दी है। देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। इसके साथ ही भारी बारिश के चलते करलिगाड़ नदी उफान पर आ गई है। नदी के उफान पर आने के कारण इसके आस-पास मौजूद दुकानें और घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

देहरादून के सहस्त्रधारा में फटा बादल, चारों ओर मची तबाही

सोमवार रात से राजधानी देहरादून में हुई बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है। सहस्त्रधारा में बादल फटने के कारण भारी नुकसान हुआ है। सहस्त्रधारा मुख्य बाजार में मलबा आने से दर्जनों वाहन दब गए हैं और कई दुकानों को नुकसान पहुंचा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह-सुबह राजधानी देहरादून में बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने निकल गए हैं।

सहस्त्रधारा में एक शव बरामद

बादल फटने के बाद सहस्त्रधारा में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। यहां पर रेस्क्यू टीमों ने एक शव बरामद किया है। मिली जानकारी के मुताबिक भारी बारिश के कारण जामुनवाला स्थित एकादश मुखी हनुमान मंदिर को भारी नुकसान पहुंचा है और मुख्य मंदिर के लिए भी खतरा पैदा हो गया है।