शंखनाद INDIA/ देहरादून
देश में इन दिनों कोरोना का कहर जारी है| जिस कारण स्कूलों को भी पिछले 1 साल से बंद रखा गया है| उत्तराखंड में भी कोरोना की रफ्तार कम नहीं हुई है| कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने पिछले 1 साल से स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए थे| इस दौरान सैकड़ों बच्चों ने ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई शुरू की| धीरे-धीरे जैसे कोरोना की रफ्तार में कमी आई, सरकार की तरफ से स्कूलों को खोलने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई| प्रदेश में सभी प्राथमिक स्कूलों को बंद रखा गया है| हालांकि प्रदेश में छठी से 12वीं तक स्कूलों को खोल दिया गया है। इन स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई भी शुरू हो गई है। हालांकि, छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प खुला रखा गया है। वहीं आज उत्तराखंड शिक्षा विभाग से एक बड़ी खबर सामने आई है| शिक्षा विभाग ने उत्तराखंड के सरकारी और सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 6 से नवीं तक नया शैक्षिक सत्र शुरू करने का फैसला लिया है|
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा सचिव डॉ. आर. मीनाक्षी सुंदरम ने 15 अप्रैल से प्रदेश में नया सत्र शुरू करने के आदेश जारी किए हैं| आदेश के मुताबिक नया सत्र ऑफलाइन शुरू किया जाएगा| इसको लेकर शासन की तरफ से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। साथ ही गृह परीक्षा 14 अप्रैल तक सम्पन्न कराने के निर्देश भी शिक्षा विभाग को दिए गए हैं।वहीं फीस को लेकर चल रहे संशय को भी सरकार ने खत्म किया है। सरकार की तरफ से सभी स्कूलों को आदेश दिए गए हैं कि वह केवल ट्यूशन फीस ही लेंगे। दूसरी ओर भौतिक कक्षाओं के लिए अभिभावकों को पूर्ण फीस जमा करनी होगी।