देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की हरित-दृष्टि और शहरी विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का परिणाम सिटी फॉरेस्ट पार्क जल्द ही देहरादून का नया आकर्षण केंद्र बनकर उभरा है। लगभग 12.45 हेक्टेयर में विकसित यह पार्क आधुनिक हरित अवसंरचना और प्राकृतिक सौंदर्य का अनूठा मिश्रण प्रस्तुत कर रहा है, जहां स्थानीय लोगों के साथ राज्यभर से आ रहे पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
शनिवार सुबह एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने सिटी फॉरेस्ट पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने करीब एक हजार से अधिक स्कूली बच्चों, अभिभावकों और पर्यटकों से बातचीत कर पार्क में उपलब्ध सुविधाओं पर फीडबैक लिया। सभी ने पार्क की स्वच्छता, सुरक्षा और प्राकृतिक माहौल की सराहना की।
तिवारी ने बताया कि यह पार्क मुख्यमंत्री धामी का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसका उद्देश्य शहरवासियों को प्रकृति के और करीब लाना है। पार्क में 1.2 किमी फिटनेस ट्रेल, प्राकृतिक परिधि मार्ग, साइकिल ट्रैक, ट्री हाउस, बच्चों के लिए ड्रम भूलभुलैया, योग स्थल, ओपन एयर थिएटर, स्केटिंग रिंक, पठन क्षेत्र और वेटलैंड रिस्टोरेशन ज़ोन जैसी सुविधाएँ उपलब्ध हैं।
उन्होंने कहा कि पार्क बच्चों और युवाओं में बेहद लोकप्रिय हो रहा है तथा रोजाना बड़ी संख्या में लोग जॉगिंग, योग, फोटोग्राफी और पारिवारिक पिकनिक के लिए यहाँ पहुंच रहे हैं। पार्क के विकसित होने से सहस्त्रधारा क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाएँ भी बढ़ी हैं, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को नया प्रोत्साहन मिलेगा।
एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया ने सिटी फॉरेस्ट पार्क को “देहरादून का हरित भविष्य” बताया और कहा कि आने वाले वर्षों में यह शहर की पहचान और गर्व का केंद्र बनेगा।
