रुद्रप्रयाग। इगास पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को रुद्रप्रयाग जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आपदा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनका हाल जाना और उनके साथ समय बिताया।
मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर आपदा प्रभावित लोग भावुक हो उठे। सीएम धामी ने उन्हें हर संभव सहायता और सहयोग का भरोसा दिलाते हुए कहा कि आपका दर्द मेरा अपना है, सरकार हर कदम पर आपके साथ मजबूती से खड़ी है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे पुनर्निर्माण और राहत कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य शीघ्रता और गुणवत्तापूर्वक पूरे किए जाएं ताकि प्रभावित परिवारों को जल्द राहत मिल सके।
