देहरादून। सपा सुप्रीमो एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कड़ा पलटवार किया। मंगलवार को रेसकोर्स में आयोजित पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री धामी ने अखिलेश ही नहीं, बल्कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव को भी निशाने पर लिया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अखिलेश यादव की टिप्पणी बताती है कि उनका मानसिक स्तर किस अवस्था में पहुंच चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के कई नेताओं को उनके परिजनों ने भारतीयता और संस्कारों का मूल पाठ ही नहीं सिखाया।
भारतीय परंपरा में कम आयु वालों के प्रति भी सम्मान दिखाया जाता है, जबकि ये नेता अपने से बड़े लोगों पर भी अमर्यादित टिप्पणी करते हैं। धामी ने कहा कि देशभर में आ रहे चुनाव परिणामों से विपक्ष हताश और निराश है, जिसके चलते लोकमर्यादा को छोड़कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है।
गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने एक बयान में कहा था कि वर्ष 2047 तक प्रधानमंत्री भी धरती पर नहीं रहेंगे, ऐसे में विकसित भारत की चर्चा तर्कसंगत नहीं है।
बिल लाओ-इनाम पाओ’ योजना के विजेताओं को सम्मानित किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सीएम आवास में ‘बिल लाओ-इनाम पाओ’ योजना के विजेताओं को सम्मानित किया। उन्होंने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि बिल लेकर लेनदेन की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने में जनता की भूमिका महत्वपूर्ण है।
प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु ने बताया कि योजना में 90 हजार लोगों ने 6.5 लाख बिल जमा कर भागीदारी की, जिनकी कुल कीमत 270 करोड़ रुपये रही। आयुक्त कर सोनिका ने जानकारी दी कि कुल 1888 प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए, जबकि 17 माह तक 1500 रुपये के मासिक पुरस्कार भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में विधायक सरिता कपूर, अपर आयुक्त अनिल सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
