महिला के लिए भगवान बना एआई AI

आजकल की भागदौड़ भरी दुनिया में ज्यादातर लोग अपना समय बचाने के लिए या अपने काम करने के लिए AI की मदद ले रहे हैं। लेकिन क्या आप यकीन करेंगे कि AI ने महिला की ऐसी मदद की उसका कर्जा ही चुका दिया। ये सुनकर थोड़ा हैरान हो रहे होंगे ना लेकिन ये सच है कि AI ने एक महिला का 10 लाख का कर्जा चुका दिया।

कर्जे में डूबी महिला के लिए भगवान बना AI

अमेरिका से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक कर्जे में डूबी महिला की AI ने ऐसी मदद की जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया। दरअसल अमेरिका में रहने वाली एक महिला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से अपनी भारी भरकम क्रेडिट कार्ड की देनदारी का आधे से ज्यादा हिस्सा चुका पाईं।

मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिका के रहने वाली 35 साल की जेनिफर ऐलन पर बहुत कर्जा था। उसने AI का इतना खूबसूरती से इस्तेमाल किया कि वो अपने 23 हजार डॉलर के क्रेडिट कार्ड बिल की आधी रकम चुकाने में कामयाब हुईं। महिला ने ChatGPT की मदद से ये कर्जा चुकाया।

अमेरिका का है पूरा मामला

जेनिफर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी आमदनी ठीक-ठाक थी। लेकिन उन्हें कभी फाइनेंशियल लिटरेसी नहीं सिखाया गया था। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी के जन्म तक सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे उनके बाद हालात खराब होने लगे।

मेडिकल खर्च और साथ ही पैरेंटिंग की जिम्मेदारी भी थी जिस कारण उन्हें क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना पड़ा। देखते ही देखते वो कर्ज के जाल में फंसती चलीं गईं। लेकिन एक दजिन उन्होंने पैसों और खर्चों को मैनेज करने के लिए ChatGPT का इस्तेमाल करने की सोची।

ChatGPT ने कर्जा चुकाने में की मदद

जेनिफर ने खर्चे मैनेज करने के लिए चैटजीपीटी की मदद ली और 30 दिनों तक चैट जीपीटी का इस्तेमाल करने का फैसला लिया। उन्होंने हर दिन ChatGPT से अपना खर्च कम करने की एक सलाह लेना शुरू किया। हर दिन ChatGPT की एक सलाह ने ऐलन को अपने खर्चे कम करने के सफर में आगे बढ़ाया।

जिसके बाद उन्होंने बेकार के सब्सक्रिप्शन को कैंसिल किए और कुछ खातों में पड़े फंड का इस्तेमाल करके और पैसे बचाने शुरू किए। इसके बाद उन्होंने ChatGPT की सलाह पर एक टास्क किया, जिसमें उसने अपने सारे फाइनेंस ऐप्स और बैंक अकाउंट्स को ध्यान से चेक किया। इस दौरान उसे एक पुराने पड़े ब्रोकरेज अकाउंट समेत कई जगहों पर बचे-कुचे हुए पैसे मिले। ऐसा करके कुल मिलाकर $10,000 यानी लगभग 8.5 लाख रुपए की रकम उसे ऐसी जगहों से मिली जो उसने पहले कभी नोटिस नहीं की थी।

आदतों में भी हुआ सुधार

ChatGPT ने जेनिफर की आदतों में सुधार करवा भी उनकी पैसे बचाने में मदद की। एक दिन जेनिफर ने चैट जीपीटी की सलाह पर सिर्फ घर में खाना बनाने का फैसला किया और इससे उनके हर महीने के खाने-पीने के खर्च में लगभग 50,000 रुपये की बचत होने लगी। इस से उन्होंने महीनेभर के चैलेंज से ही अपना आधे से ज्यादा कर्जा उतार दिया।