देहरादून। देहरादून में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के महानगर अध्यक्ष पद पर कुलदीप पंत की नियुक्ति के बाद बुधवार को समर्थकों का उत्साह शहर की यातायात व्यवस्था पर भारी पड़ गया। नए अध्यक्ष के स्वागत में निकाली गई बाइक रैली के दौरान जमकर हुड़दंग हुआ और यातायात नियमों की खुलेआम अनदेखी की गई। कई स्थानों पर युवा बाइक सवार स्टंट करते नजर आए, जिससे आमजन की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए।
रैली के दौरान सुभाष रोड स्थित पुलिस मुख्यालय के सामने बुलेट मोटरसाइकिलों से पटाखे फोड़े गए। इसके अलावा महानगर भाजपा कार्यालय के बाहर भी जोरदार आतिशबाजी की गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, काफी देर तक पुलिस मौके पर मूकदर्शक बनी रही, हालांकि बाद में पुलिस बल ने पहुंचकर समर्थकों को वहां से हटाया और स्थिति को नियंत्रित किया।
घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 30 वाहन चालकों को चिन्हित किया है। इन सभी के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट परिवहन विभाग को भेज दी गई है। पुलिस का कहना है कि वीडियो फुटेज और मौके पर मौजूद टीमों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई भी की जाएगी।
इधर, बुधवार रात एसएसपी अजय सिंह शहर की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का जायजा लेने सड़कों पर निकले। उन्होंने घंटाघर, दिलाराम चौक, मसूरी डायवर्जन, सर्वे चौक, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग और रिस्पना पुल समेत कई प्रमुख स्थानों का निरीक्षण किया। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा और यातायात संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस का विशेष फोकस मसूरी मार्ग और शहर के प्रमुख चौराहों पर जाम न लगने देने पर रहेगा।
