काठगोदाम रेलवे स्टेशन के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पोस्ट पर तैनात एएसआई और तकनीशियन को देहरादून सीबीआई की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सीबीआई की टीम ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले में कार्रवाई तेज कर दी है।
RPF ASI समेत दो रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
देहरादून सीबीआई टीम ने दो को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ जवान और रेलवे फाटक ठीक करने वाले टेक्नीशियन को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार किया है।
इस काम के एवज में मांगे थे रूपए
बताया जा रहा है कि डंपर ट्रक ने कुछ समय पहले रेलवे फाटक तोड़ दिया था। इस मामले में आरपीएफ द्वारा हल्द्वानी के एक गाड़ी मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। लेकिन आरपीएफ एएसआई द्वारा रेलवे के तकनीकी कर्मचारी के साथ मिलकर शिकायतकर्ता को गिरफ्तार ना करने के साथ ही वाहन को जब्त ना करने के एवज में रिश्वत मांगी गई थी।