चमोली में गोविंदघाट के पास बुधवार सुबह-सुबह हादसा हो गया। यहां पहाड़ी टूटने से हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया। इसके साथ ही भारी मात्रा में मलबा आने के कारण सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है। जिस कारण यातायात बाधित हो गया है।
हेमकुंड साहिब जाने वाला पुल क्षतिग्रस्त
गोविंदघाट के पास अचानक पहाड़ी टूटने से हेमकुंड साहिब जाने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह अचानक भारी भरकम पत्थर पहाड़ी से नीचे गिरने लगे। देखते ही देखते मलबे और पत्थर के कारण पुल पूरी तरह छतिग्रस्त होकर नदी में गिर गया।