बारिश का सीजन आते ही देश में सड़क, पुल आदि के टूटने की भी घटनाए साथ आती है। ऐसा ही कुछ नागपुर में भी देखने को मिला। गुजरात के बाद अब नागपुर में पुल के धंसने का मामला सामने आया है। यहां न्यू कामठी और ड्रैगन पैलेस को जोड़ने वाला पुल उद्घाटन से पहले ही धंस गया।
नागपुर में उद्घाटन से पहले ही टूटा पुल
नागपुर से गुजरात की तरह ही पुल टूटने का मामला सामना आया है। नागपुर में पांच साल से बन रहा पुल, बारिश में धंस गया । लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि इसका अभी तक उद्घाटन भी नहीं हुआ था। दरअसल नागपुर में न्यू कामठी और ड्रैगन पैलेस को जोड़ने वाला पुल उद्घाटन से पहले ही ज़मीन में समा गया।
बनकर पूरी तरह तैयार था पुल
बता दें कि ये वही पुल है जो पिछले 5 सालों से बनाया जा रहा था। अब जब उद्घाटन की तारीख नज़दीक आई तो बारिश ने इसकी सच्चाई उजागर कर दी। रमानगर रेलवे क्रॉसिंग पर बना ये पुल पूरी तरह तैयार था लेकिन पहली ही बारिश में धंस गया।