बेरोजगारों की आवाज को बुलंद करने वाले बॉबी पंवार उतरे निर्दलीय चुनाव मैदान में,आज टिहरी लोक सभा सीट से अपना नामांकन किया दाखिल
जहां एक तरफ लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दिग्गज चेहरों को चुनाव मैदान में उतार रही है तो वहीं टिहरी लोकसभा से एक युवा चेहरे ने भी चुनाव मैदान में ताल ठोक दी है जो बेरोजगारों की लड़ाई लड़ते जा रहे हैं , बेरोजगारों की आवाज को बुलंद करने वाले बॉबी पंवार ने निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने की ठानी और आज टिहरी लोक सभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। मीडिया से बातचीत में बॉबी पवार ने कहा कि चुनौतियां बड़ी है लेकिन लोग बदलाव चाहते हैं। उत्तराखंड में आज भ्रष्टाचार अपनी चरम पर है। आज जल , जंगल , जमीन को बचाने का सवाल है। आज भू कानून ,मूल निवास ,रोजगार के लिए युवा दर-दर भटक रहा है , बेरोजगार युवाओं ने जब लाठियां खाई तब जाकर सरकार नकल विरोधी कानून लाई। निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे बॉबी पंवार ने कहा कि उनकी यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।