kashipur blast

काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित सूर्या फैक्ट्री में हाइड्रोजन सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। जिसकी चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि 10 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। कंपनी में धमाका होने के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

काशीपुर की सूर्या फैक्ट्री में हाइड्रोजन सिलेंडर में ब्लास्ट

मिली जानकारी के मुताबिक सुबह करीब साढे़ ग्यारह बजे सूर्या फैक्ट्री में हाइड्रोजन सिलेंडर में धमाका हो गया। इस विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। कंपनी में धमाके की सूचना मिलते ही प्रशासन, दमकल और पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गई। फिलहाल मौके पर राहत-बचाव कार्य जारी है।

धमाके में एक की मौत, 10 घायल

फैक्टी में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि 10 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री की एचआर हेड ने एक महिला के गंभीर घायल होने की पुष्टि की है। जबकि वहां पर मौजूद लोगों का कहना है कि 10 से 12 लोग घायल हैं।