accident vikasnagar

टिहरी में दीनगांव मुखेम माेटर मार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से एक ही गांव के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इस खबर से पूरे गांव  में मातम पसर गया है।

टिहरी में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बाइक

टिहरी में दीनगांव मुखेम माेटर मार्ग पर मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक ओनालगांव के पास एक बाइक हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक पर एक युवक और एक किशोर सवार थे। दोनों उत्तरकाशी से अपने गांव वापस लौट रहे थे। लेकिन इसी दौरान उनकी बाइक हादसे का शिकार हो गई।

खाई में बाइक गिरने से दो युवकों की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार युवक और किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। आस-पास के गांव वालों नें हादसे की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थानीय लाेगाें की मदद से युवाओं के शव खाई से निकाले। हादसे की खबर के बाद से दोनों युवकों के घर और पूरे गांव में मातम पसर गया है।