शंखनाद INDIA/बी.तिवारी/पिथौरागढ़

पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन उत्तराखंड की पिथौरागढ़ शाखा का जिला अधिवेशन संपन्न

पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन उत्तराखंड (NMOPS) की पिथौरागढ़ शाखा का जिला अधिवेशन रामलीला मैदान टकाना में सम्पन्न हो गया है। अधिवेशन में पिथौरागढ़ जनपद में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से बिजेंद्र लुंठी को लगातार दूसरी बार अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।
इससे पूर्व अधिवेशन के पहले सत्र में नई पेंशन योजना की तमाम खामियों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। संगठन के प्रांतीय संरक्षक गोपाल मेहता, प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रकाश टाकुली, प्रांतीय कोर कमेटी सदस्य लक्षमण कोरंगा ने सभी कर्मचारियों से इस मुहिम को सहयोग करने की अपील की। इसके बाद चुनाव अधिकारी धेरेन्द्र कुमार पाठक की निगरानी में हुए चुनाव में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें बिजेंद्र लुंठी को अध्यक्ष, अशोक सिंह खड़ायत प्राथमिक शिक्षा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, वंदना भट्ट, मुख्य विकास अधि. कार्यालय को उपाध्यक्ष, वीरेंद्र सिंह धानिक ग्राम विकास अधिकारी डीडीहाट को उपाध्यक्ष, विक्रम नेगी शिक्षक मिनिस्ट्रियल को सचिव, मोहित सिंह बिष्ट माध्यमिक शिक्षा को संयुक्त सचिव, हिमांशु जोशी जूनियर शिक्षा को संगठन मंत्री, अनिल चंद शिक्षा मिनिस्ट्रियल को कोषाध्यक्ष, चन्द्रकान्त जोशी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को प्रचार मंत्री/मीडिया एवं भुवन तिवारी कृषि विभाग को ऑडीटर की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अतिरिक्त श्री प्रवीण रावल एवं सौरभ चंद को कार्यकारिणी का संरक्षक चुना गया है। सलाहकार पद पर एम सी जोशी, के सी पंत, एवं पी एस डीनिया पर सभी ने अपनी हामी भरी। इससे पूर्व सभा को चंद्रशेखर भट्ट, प्रदीप भट्ट, घनश्याम जोशी, कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी ने भी संबोधित किया। नव गठित जिला कार्यकारिणी ने जल्द ही जिले के आठो विकास खंडो में कार्यकारिणी गठित करने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर एमपीएस डोभाल, इं प्रकाश जोशी, दिनेश उपाध्याय, ललित बसेड़ा, हरीश पांडेय, त्रिलोचन जोशी समेत 42 कर्मचारी संगठनों से जुड़े कर्मचारी शामिल रहे।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें