उत्तराखंड की दस बड़ी खबरें

 

  1. सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट हुआ घोषित, सीएम धामी ने सभी सफल विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं, कहा- ये सफलता आपके परिश्रम, समर्पण और दृढ़ निश्चय का प्रतिफल।
  2. प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार, बता दें कि भाजपा और रुद्रसेना फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने युवक की गिरफ्तारी के लिए दिया था धरना।
  3.  बेरोजगार संघ के अध्यक्ष पद से बॉबी पंवार ने दिया इस्तीफा, सोमवार को संघ की कोर कमेटी के पदाधिकारियों को उन्होंने अपना इस्तीफै सौंपा, कोटद्वार निवासी राम कंडवाल को कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया गया है।
  4. आज से पांच दिवसीय गढ़वाल दौरे पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, चारधाम यात्रा की परखेंगे व्यवस्थाएं। इसके साथ ही यात्रा मार्गों पर स्थित स्वास्थ्य विभाग की इकाइयों का भी करेंगे निरीक्षण।
  5. रामनगर में कांग्रेस कार्यालय विवाद ने पकड़ा तूल, आधी रात को पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जमकर भांजी लाठियां, इस घटना के बाद से राजनीति में उबाल देखने को मिल रहा है।
  6. केदारनाथ यात्रा में घोड़े-खच्चरों के संचालन से यात्रियों को मिली राहत, 3 स्थानों पर बनाए गए हैं पशु जांच केंद्र।
  7. पूर्व सीएम हरीश रावत का बड़ा बयान, पीओके को भारत में मिलाने के लिए की जानी चाहिए कोशिश, भावनाओं को व्यक्त करने के लिए बुलाया जाना चाहिए संसद का विशेष सत्र
  8. चारधाम हेली टिकट के नाम पर आंध्र प्रदेश के यात्रियों से हुई ठगी, बीच रास्ते की 30 हजार की डिमांड, ट्रैवल एजेंसी समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज
  9. मेयर के बाद नेता प्रतिपक्ष ने भी उठाए जिला विकास प्राधिकरण पर सवाल, लगाया सरकार पर संरक्षण देने का आरोप।
  10. अब प्रदेश के अन्य जिलों में भी होगा सिविल डिफेंस का विस्तार, मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने दिए निर्देश, उन्होंने गृह विभाग को जिले और क्षेत्र चिन्हित करते प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा है।