Bhimtal accident:बुधवार को उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भीमताल में एक दर्दनाक बस हादसा हुआ। पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जा रही रोडवेज बस खाई में गिर गई, जिसमें 30 लोग सवार थे। हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई और बाकी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले भीमताल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर हल्द्वानी के राजकीय सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया।

बस चालक रमेश पाल के अनुसार, हादसा दिल्ली नंबर की एक कार को बचाने के दौरान हुआ। कार गलत दिशा में आ रही थी, जिससे बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। बस में खड़क सिंह (55), गंगा धामी (48), सुरेंद्र सिंह धर्मसक्तू (58), और 8 वर्षीय दक्ष पंत की मौत हो गई।

प्रशासन और एसडीआरएफ ने मौके पर पहुँचकर राहत कार्य किया। रेखा आर्य, दीपक रावत और वंदना सिंह ने अस्पताल में घायलों का हाल-चाल जाना। ऋषिकेश AIIMS के ट्रॉमा सेंटर से भी डॉक्टरों को बुलाया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर घायलों को ढाई-ढाई लाख रुपये और मामूली घायलों को 15-25 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। परिवहन विभाग ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

#Bhimtalaccident #Statement #busdriver #accident #Delhi