हरिद्वार: चंडी देवी और मनसा देवी रोपवे सेवा के वार्षिक मेंटेनेंस के कारण दोनों रोपवे एक पखवाड़े तक क्रमवार बंद रहेंगे। उषा ब्रेको कंपनी द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार, 9 से 14 दिसंबर तक चंडी देवी रोपवे बंद रहेगा, जबकि 2 से 7 दिसंबर तक मनसा देवी रोपवे का संचालन बंद रहेगा।वार्षिक बंदी के दौरान रोपवे सेवा बंद होने से लगभग 2,000 से 6,000 यात्री प्रभावित होते हैं, जिनमें से कई यात्री जो चलने में असमर्थ होते हैं, उन्हें माता के दर्शन नहीं हो पाते।
ऊषा ब्रेको कंपनी के रीजनल मैनेजर मनोज डोबाल ने कहा कि वार्षिक बंदी के कारण होने वाली असुविधा के लिए कंपनी ने खेद व्यक्त किया है। उन्होंने यह भी बताया कि यात्री को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न हो, इसके लिए मेंटेनेंस का कार्य अनिवार्य है।उन्होंने कहा कि दोनों मंदिरों के रोपवे की सेवा का मेंटेनेंस दो शिफ्ट में किया जाएगा, जिसके तहत एक बार मनसा देवी और एक बार चंडी देवी की रोपवे सेवा को अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा।
#MansaDevi #ChandiDevi #travel #shankhnaadindia