बागेश्वर: उत्तराखंड सरकार के “नशामुक्त उत्तराखंड 2025” मिशन के तहत पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। मुख्यमंत्री के निर्देशों और पुलिस महानिदेशक के आदेशों के अनुपालन में, बागेश्वर पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त की। SOG/ANTF बागेश्वर पुलिस टीम ने 5.072 किलोग्राम अवैध चरस तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
यह कार्रवाई बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र में की गई, जहां पुलिस उपाधीक्षक अंकित कण्डारी के पर्यवेक्षण में, SOG प्रभारी सलाउद्दीन खान के नेतृत्व में मादक पदार्थों की चेकिंग की जा रही थी। खाईबगड़ नई पुल से तिमलाबगड कर्मी रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति, मदन सिंह (38 वर्ष), निवासी बोरबलड़ा थाना कपकोट, जिला बागेश्वर को रोका गया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 5.072 किलोग्राम अवैध चरस बरामद हुई।