प्रदेश में मानसून सीजन के शुरूआत से ही मूसलाधार बारिश का दौर भी जारी है। पहाड़ों पर बारिश कहर बनकर बरस रही है। भारी बारिश के कारण प्रदेश की 100 से भी ज्यादा सड़कें बंद हैं। बद्रीनाथ हाईवे पर भी बार-बार भूस्खलन हो रहा है। सोमवार सुबह एक बार फिर से बद्रीनाथ हाईवे पर उमटा के पास भूस्खलन होने से हाईवे बाधित हो गया है।
भूस्खलन से उमटा के पास बद्रीनाथ हाईवे बाधित
कर्णप्रयाग में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। रूक-रूक कर तेज बारिश का सिलसिला जारी है। बद्रीनाथ नेशनल हाईवे उमटा के पास पहाड़ी से मलबा आने से फिर बाधित हो गया है। हाईवे पर आवाजाही बंद होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कई स्थानों पर भूस्खलन होने से लोग परेशान
लगातार हो रही बारिश के कारण सिवाई में रेलवे टनल के पास का पानी बढ़ने से सिवाय कर्णप्रयाग अस्थायी सड़क पानी के बहाव में बह गई। इसके साथ ही गौचर रानो मोटर मार्ग गंगानगर रानो के पास पहाड़ी से मलबा आने से बाधित है। जिस से आवाजाही बंद है।
आज चार जिलों में भारी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से आज चार जिलों देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी और बागेश्वर जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में भी तेज बारिश होने के आसार हैं। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही आने वाले पांच दिनों तक प्रदेशभर में तेज बारिश के आसार हैं।