देहरादून: देहरादून पुलिस ने सहसपुर क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान के दौरान 4 ठगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में सुमित, रमेश, विकास और मोनू शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 27 डेबिट कार्ड, 1 तमंचा, 2 खुखरी, 1 चाकू, 2 मोटरसाइकिल और 3 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, ये आरोपी ATM से पैसे निकालने आए लोगों को ठगकर उनके कार्ड बदलते और धनराशि निकालते थे। गिरोह का मुख्य आरोपी संजय है, जो पहले भी ATM फ्रॉड के मामले में जेल जा चुका है।
गिरोह ने देहरादून में बैंक ATM और ज्वेलरी शॉप में चोरी करने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस ने समय रहते उनकी साजिश को नाकाम कर दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है।
#atm #fraud #gang #arrested #dehradun #weapons