शंखनाद INDIA/ पौड़ी

जहां एक ओर किसी बड़े नेता व मंत्री के आने की खबर लगते ही चारों तरफ सभी व्यवस्थाएं समयानुसार पूर्ण कर ली जाती है| मंत्री की गाड़ी को आवाजाही में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसको ध्यान में रखते हुए सड़कों की मरम्मत का काम तेजी से करवाया जाता है| मंत्री के काफिले के लिए सड़को को खाली करा दिया जाता है| तो वहीं आम जनता के लिए मंत्री का ये काफिला मुसीबत का सबब बन जाता है| वहीं अगर बात करें पहाड़ी इलाकों की तो यहां लोगों को सड़कों की सुविधा भी ठीक तरह से नहीं मिल पाती है| ग्रामीणों को मीलों दूर पैदल चलकर अपनी मंजिल तक पहुंचना होता है| क्योंकि सड़कों की बदहाली के चलते उन्हें यहां गाड़ियों की सुविधा भी नहीं मिल पाती है| पहाड़ों में ग्रामीण सड़कों की मरम्मत में काफी धनराशि खर्च किए जाने के बाद भी अधिकारियों की लापरवाही से सड़कों की बदहाली साफ नजर आती है| यहां सरकार द्वार सड़क डामरीकरण का जिम्मा तो सौंप दिया जाता है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की लीपापोती के चलते सड़कों की स्थिति जस की तस बनी रहती है| जनता को दिखाने को लिए सड़कों का काम तो शुरू करवा दिया जाता है लेकिन चंद कुछ दिनों में जब सड़कों की बदहाली की तस्वीर सामने आती है तो अधिकारियों की लापरवाही और लीपापोती का असर साफ देखा जा सकता है| प्रदेश के प्रथम स्थान पाने वाले जिले पौड़ी से एक तस्वीर सामने आई है जिसमें आप सड़क को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि कितनी लापरवाही से यहां सड़क डामरीकरण का काम करवाया गया होगा| ये तस्वीर पौड़ी के रथुवाढाब रिखणीखाल के मलैखान्द गांव की है, जिसे बनाने की जिम्मेदारी प्रान्तीय खंड लोक निर्माण विभाग दुगडडा को दी गई थी| ये सड़क रिखणीखाल व धुमाकोट को जोड़ती है। ये स्थान लैंसडौन विधानसभा के अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग के अधीन है।

तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह से डामर हाथ से ही उखड़ जा रहा है| दरअसल, इस सड़क का निर्माण 5 दिन पहले करवाया गया था और सिर्फ 5 दिन बाद ही सड़क की बदहाली की तस्वीर सामने आ गई| तस्वीर को देखकर साफ अंदाजा लगाया सकता है कि किस तरह से सड़क निर्माण में कितनी लीपापोती की गई होगी| यहां ग्रामीणों ने प्रदेश की नई सरकार से अपील की है कि जल्द ही सड़क का निर्माण फिर से कराया जाए| और लापरवाही बरतने वाले सम्बंधित अधिकारियों व कार्यदायी संस्था पर कठोर कार्यवाही की जाए|

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें