पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस हमले के बाद से भारतीय सेना भी एक्शन में नजर आ रही है। लगातार आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी हैं। इसी बीच सेना ने शुक्रवार को कश्मीर में पहलगाम हमले से जुड़े लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी के घर को बम से उड़ा दिया है। जबकि एक के घर को बुलडोजर से ढहाया गया है
पहलगाम हमले के आतंकी के घर को सेना ने उड़ाया
सेना के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक त्राल में सुबह आसिफ शेख और अनंतनाग के बिजबेहरा में आदिल ठोकेर के घर सर्च ऑपेरशन चल रहा था। इस दौरान दोनों घरों में एक्सप्लोसिव मिले। सेना के जवान अपनी सुरक्षा के पीछे हटे ही थे कि इस दौरान धमाका हो गया।
धमाके में घर पूरी तरह तबाह हो गया है। इसके साथ ही एक आतंकी आदिल के घर पर भी जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक्शन देखने को मिला है। आतंकी आदिर के घर को बुलडोजर से कार्रवाई से ध्वस्त कर दिया गया है।