संजय कुंवर।
सूबे के पहले सरहदी नगर जोशीमठ के भू धंसाव आपदा प्रभावित पुश्तैनी मूल निवासियों ने एकजुटता दिखाते हुए नगर छेत्र के मुख्य बाजार में एक विशाल जन आक्रोश रैली निकाली,जिसमे सैकड़ों की तादात में नगर छेत्र के विभिन्न वार्डो की मातृ शक्ति बच्चे, बुजुर्ग, और युवाओं ने मिलकर ढोल नगाड़ों और भंकारों के साथ सड़क पर उतरे। जिसमे जोशीमठ नगर के भू धंसाव आपदा ट्रीटमेंट सहित मूल निवासी पुस्तैनी भूमि पर ही अपने जोशीमठ नगर को बसाने की पुरजोर मांग संयुक्त रूप से उठाई गई, यह विशाल जन आक्रोश रैली तपोवन बस स्टैंड से शुरू होकर नारे ढोल नगाड़ों के साथ मारवाड़ी चोक पहुंची जहां से रैली कुछ समय के लिए तहसील परिसर में पहुंची जहां लोगों ने जमकर धरना प्रदर्शन किया और इस दौरान एक सभा भी आयोजित की गई,

वक्ताओं और रैली में पहुंचे मातृ शक्ति का कहना था की अगर जल्द सरकार जोशीमठ Ancestral natives affected by landslide disaster of Joshimath took out a huge public anger rally. का ट्रीटमेंट नही कर सकती और साथ ही जोशीमठ के लोगो को जोशीमठ में ही सुरक्षित भूमि पर कही बसावट नही कर पाती तो आने वाले समय में पूरा प्रभावित छेत्र लोकसभा का चुनाव का बहिष्कार भी कर सकता है,वहीं ढोल दमों के साथ हजारों की तादात में आक्रोश रैली में पहुंची भीड़ में लोगो ने अपने कंधो पर हल, जुवा,कंडियां, सहित छोटे छोटे बच्चों को भी लेकर रैली में पहुंचे, मातृ शक्ति का कहना था की अब जोशीमठ के लोग चुप्पी तोड़ते हुए चुप नही बैठने वाले है।