शंखनाद INDIA/अर्जुन सिंह/थल, पिथौरागढ़-थल तहसील के अंतर्गत पट्टी आमथल के राजस्व उपनिरीक्षक पुष्कर राम सांगुड़ी का 40 वर्ष की आयु में निधन हो गया.2006 बैच के राजस्व उपनिरीक्षक पुष्कर राम सांगुड़ी पिछले तीन माह से अस्वस्थ्य थे.उन्होंने कल शाम अपने घर राईआगर के स्योती गांव में अंतिम सांस ली.उनके निधन से आज थल तहसील में शोकसभा कर,दिवंगत आत्मा के लिए दो मिनट का मौन रखकर तहसील कार्यालय बन्द रखा गया.
दिवंगत सांगुड़ी अपने तीन बच्चों और पत्नी को छोड़ गये.