शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज दिल्ली स्थित अपने आवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस की | इस दौरान उन्होंने बंगाल चुनाव के पहले चरण में हुई वोटिंग को लेकर बीजेपी सरकार की जीत का दावा किया| अमित शाह ने कहा कि पहले चरण की 30 सीटों में से 26 सीटें बीजेपी जीत रही है| अमित शाह ने कहा कि बंगाल और असम के पहले चरण में भारी संख्या में लोगों ने मतदान किया है| इसके लिए मैं मतदाताओं का धन्यवाद करता हूं| ये भारी मतदान बीजेपी के लिए शुभ संकेत है| मुझे उम्मीद है बंगाल के पहले चरण में 30 सीटों में से 26 सीट बीजेपी जीतेगी|

इसके अलावा अमित शाह ने असम में भी बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है| अमित शाह ने कहा कि असम और पश्चिम बंगाल में मतदान शांतिपूर्ण और सकारात्मक हुआ है| असम में भी 47 सीटों में से 37 से ज्यादा सीटे जीतेंगे| असम में भी बीजेपी की सरकार बनना तय है| अभी असम में जितनी सीटे हैं उससे ज्यादा सीटों के साथ बीजेपी इस बार सरकार बनाएगी|

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें