प्रेम संगेला:
गैरसैंण की खस्ताहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर बुलायी गई सर्वदलीय बैठक में समस्याओं के जल्द निराकरण न होने पर आगामी नगर पंचायत चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया गया है। सोमवार को रामलीला मैदान में आयोजित बैठक में गैरसैंण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेषज्ञ डॉक्टरों सहित टेक्नीशियनों की तैनाती न होने से नाराज नगर क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े पदाधिकारीयों ने शिरकत की जिसमें सरकार पर गैरसैंण क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि,गत वर्ष 2023 में उपरोक्त मांगों को लेकर आंदोलन किया गया था,जिस दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा आंदोलनकारीयों से मुलाकात कर जल्द ही विशेषज्ञ डॉक्टर व अल्ट्रासाउंड तकनीशियन की स्थाई नियुक्ति करने का आश्वासन दिया गया था

जिसके बाद आंदोलन समाप्त कर दिया गया था। लेकिन डेढ़ साल बीतने के बावजूद मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई है,जिससे नाराज नगरवासियों ने सर्वसम्मति से आगामी नगर पंचायत चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया है।मामले को लेकर व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि जल्द मांगे पूर्ण न होने पर 6अगस्त को एक व्यापक बैठक बुलाकर आगे की रणनीति पर निर्णय लिया जाएगा।इस अवसर पर व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बिष्ट,नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत,गोपाल दत्त पंत,वीरेंद्र टम्टा,हीरा प्रसाद गैड़ी,दिनेश गौड़,दिनेश पुरोहित,जगदीश ढौंडियाल,कमलेश बरमोला, कृष्णा नेगी,उमा देवी,राजेंद्र सिंह,वीरेंद्र धीमन,पृथ्वी सिंह बिष्ट,अमर सिंह,अरविंद गैड़ी, नंदन सिंह,मनोज प्रसाद,प्रकाश चंद्र,कमला देवी, लक्ष्मी देवी,मनवर सिंह, जगमोहन सिंह आदि आंदोलनकारीयों