kedarnath dham

30 अप्रैल से चारधाम यात्रा का आगाज होने जा रहा है। गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी। जबकि दो मई को Kedarnath Dham के कपाट खुलने के साथ ही केदारनाथ यात्रा का भी आगाज हो जाएगा। यात्रा की तैयारियों के लिए मंदिर समिति का एडवांस दल केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो गया है।

मंदिर समिति का एडवांस दल Kedarnath Dham के लिए रवाना

आगामी दो मई से शुरू होनी वाली केदारनाथ यात्रा व्यवसथाओ को सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिए बद्री केदार मन्दिर समिति का 18 सदस्यीय एडवास दल ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो गया है। दल मे एक अभियन्ता , एक फार्मसिस्ट, एक टोलीनायक, दो विधुत कर्मी, एक भण्डारी, तीन स्वयंसेवक और नौ मजदूर शामिल हैं।

एक मई तक व्यवस्थाएं कर ली जाएंगी चाक-चौबंद

एडवांस दल द्वारा केदारनाथ धाम पहुंचकर मुख्य मन्दिर सहित सहायक मन्दिरो मे रंग-रोगन ,पेयजल और विधुत आपूर्त सुचारू करने के अलावा मन्दिर परिसर से बर्फ हटाने के कार्य किए जाएंगे । मन्दिर समिति द्वारा मिली जानकारी के अनुसार एडवांस दल द्वारा केदारनाथ धाम मे एक मई तक सभी व्यवस्थाये चाक-चौबंद कर ली जाएंगी।