बाजपुर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव की रहने वाली युवती ने अपने ही गांव के एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का कहना है कि युवक ने उसके निजी फोटो और वीडियो का दुरुपयोग कर उसे ब्लैकमेल किया और दबाव बनाकर उससे निकाह किया। आरोप है कि निकाह के कुछ महीनों बाद ही युवक ने उसे छोड़ दिया और अब साथ रखने से इनकार कर रहा है।

रविवार को पीड़िता कोतवाली पहुंची और पूरे मामले की लिखित तहरीर पुलिस को सौंपी। युवती के अनुसार, आरोपी युवक ने पहले उसके व्यक्तिगत फोटो और वीडियो अपने कब्जे में लेकर उन्हें वायरल करने की धमकी दी। इसी डर और दबाव में उसने युवक से निकाह करने के लिए हामी भरी। निकाह के बाद आरोपी युवक उसे काशीपुर ले गया, जहां दोनों किराये के मकान में रहने लगे।

युवती का आरोप है कि काशीपुर में करीब चार महीने तक साथ रहने के बाद युवक का व्यवहार बदल गया। वह उसे अपनाने से इनकार करने लगा और अंततः उसे छोड़ दिया। पीड़िता का कहना है कि अब आरोपी युवक न तो उसे साथ रखने को तैयार है और न ही किसी प्रकार की जिम्मेदारी निभा रहा है।

मामले को लेकर कोतवाली पुलिस का कहना है कि युवती की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सभी तथ्यों और आरोपों की गहनता से जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने पीड़िता को निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

You missed