crime12

तपोवन में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हुई है। जिसमें स्कूटी सवार दो बदमाश घटना को अंजाम देते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है।

उत्तराखंड में यहां युवक की गोली मारकर हत्या

ऋषिकेश में गोली मारकर युवक की घटना से हड़ंकप मच गया। वैली सोसायटी में फ्लैट के बाहर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि युवक मूल रूप से नोएडा का रहने वाला था और ऋषिकेश में रहकर रेस्टोरेंट चलाता था। बदमाशों ने देर रात युवक के सिर और सीने में चार गोलियां मारी है।

फ्लैट के बाहर पड़ी थी युवक की लाश

सीओ नरेंद्रनगर डीएस भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कि देर रात करीब 11 बजे डेक्कन वैली सोसायटी में चार राउंड गोली चलने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो एक फ्लैट के बाहर नोए‌डा सेक्टर 63 निवासी नितिन देव (करीब 40 वर्ष) की लाश पड़ी थी। घटनास्थल पर तीन-चार खोखे और एक जिंदा कारतूस भी मिला। इसके साथ ही वहीं पड़ा हुआ एक हथौड़ा भी मिला है।

सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश

मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो उनमें दो लोग स्कूटी पर सवार होकर भागते हुए नजर आए। उनके हाथ में कुछ सामान भी दिख रहा है। नितिन 2015 से ऋषिकेश में रह रहे थे और एक रेस्टोरेंट बलाते थे। बताया जा रहा है कि डेक्कन वैली सोसायटी में नितिन के चार फ्लैट हैं। इनमें से कुछ उसने किराए पर दिए हुए हैं, जबकि एक में वो खुद रह रहा था।

पुलिस के अनुसार वो यहां अकेले ही रहता था। इसी फ्लैट के बाहर उनको गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग सका है। पुलिस को टीमें बदमाशों की तलाश में जुट गई हैं। स्थानीय लोगों से पूछताछ के अलावा चौराहों पर चेकिंग शुरू कर दी गई है। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया है।