साहिब यात्रा मार्ग के अहम पड़ाव पुलना गांव के समीप आज सुबह पहाड़ी से चट्टान दरकने के चलते वाहन पार्किंग का एक हिस्सा जिला पंचायत की संपत्ति सहित,सुलभ शोचालय कॉम्पैक्ट प्रोजेक्ट,विधुत पोल और पास में खड़ा एक वाहन इन बोल्डरों की चपेट में आ गया,स्थानीय निवासी लक्ष्मण सिंह चौहान ने बताया की आज सुबह जिला पंचायत पार्किंग के समीप ऊपर पहाड़ी से बोल्डर गिरते समय पैदल मार्ग पर कोई भी यात्री नही गुजर रहा था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था, फिलहाल नुकसान की सूचना प्रशासन को दे दी गई है