उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले के बड़कोट क्षेत्र से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। रविवार शाम को बड़कोट के कोटि गगटाड़ी गांव में एक दो मंजिला आवासीय मकान में अचानक भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में ढाई माह की एक मासूम बच्ची की आग की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मकान में रखा सारा घरेलू सामान और भवन पूरी तरह जलकर राख हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि मकान में मौजूद लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन दुर्भाग्यवश मासूम बच्ची को बाहर नहीं निकाला जा सका। आग की लपटें देखते ही देखते पूरे मकान में फैल गईं और कुछ ही समय में सब कुछ स्वाहा हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम नायब तहसीलदार खजान असवाल के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर नुकसान का प्रारंभिक आकलन किया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और मामले की जांच की जा रही है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्रों में आग बुझाने के पर्याप्त संसाधन और त्वरित राहत व्यवस्था न होने के कारण इस तरह की घटनाओं में नुकसान अधिक हो जाता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवार को शीघ्र आर्थिक सहायता और राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाए।
घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। मासूम की असमय मौत से पूरे क्षेत्र में गहरा दुख व्याप्त है। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
